Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में No Daily data limit ( नहीं होगी डेली डेटा लिमिट ) की टेंशन, कीमत 127 रुपये से शुरू
Jio का 127 रुपये वाला Prepaid Plans
Jio का नो डेली डेटा लिमिट प्लान 127 रुपये से शुरू होता है. ये पैक 12GB हाई-स्पीड 4G डेटा के साथ बिना किसी लिमिट के साथ आता है. इस प्लान में डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिनो की है।
Jio का 247 रुपये वाला Prepaid Plans
127 रुपये के प्लान के अलावा आपको 247 रुपये का Jio का Prepaid Plans मिलता है जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होती है. इसमें 25GB हाई-स्पीड 4G डेटा दिया जाता है. ये डेटा बिना किसी डेली लिमिट के होता है. इस प्लान में डेटा के अलावा अनलिमिटेड call , 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का Subscription भी फ्री मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होती है।
Jio का 447 रुपये वाला Prepaid Plans
Jio के 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की होती है. इसमें यूजर्स को 50GB हाई-स्पीड 4G दिया जाता है. इससे यूजर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार डेटा का उपयोग कर सकते हैं और अगले दिन के लिए बचा भी सकते हैं. बाकी बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं।
Jio का 597 रुपये वाला Prepaid Plans
Jio के 597 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की होती है. इसमें 75GB हाई-स्पीड डेटा बिना किसी डेली डेटा लिमिट के दिया जाता है. इसमें बाकी बेनिफिट्स ऊपर बताए गए प्लान जैसे ही हैं।
Jio का 2,397 रुपये वाला Prepaid Plans
Jio का 2,397 रुपये वाला Prepaid plans आखिरी प्लान है जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आता है. इस प्लान की validity 365 दिन की होती है. ये प्लान 365GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है. इसके अलावा इसमें Unlimited Call , 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का Subscription ( सब्सक्रिप्शन ) भी फ्री मिलता है।
Thanks for visit this site !!!
0 Comments