SanDisk Wireless Charger Launched

 SanDisk ने launch ( लॉंच ) किया अपना पहला Wireless Charger ( वायरलेस चार्जर ) , Smart Phone  ( स्मार्टफोन ) के डेटा का भी रख सकता है Backup ( बैकअप )





नए SanDisk Wireless Charger ( सैनडिस्क वायरलेस चार्जर्स ) को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. चार्जर यहां 15Watt की वायरलेस चार्जिंग देता है।


वेस्टर्न डिजिटल ने वायरलेस चार्जिंग सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने यहां सैनडिस्क Ixpand वायरलेस चार्जर सिंक लॉन्च किया है. वेस्टर्न डिजिटल का नया प्रोडक्ट सिर्फ पहला वायरलेस चार्जर ही नहीं है बल्कि ये आपको फोन के डेटा को भी ऑटोमेटिक तरीके से स्टोर करता है. इसकी मदद से यूजर्स अपने डेटा को Qi कंपैटिबल डिवाइस पर बैकअप कर सकते हैं और भी वायरलेस तरीके से।


इसके अलावा कंपनी ने किफायती सैनडिस्क Ixpand वायरलेस चार्जर 15Watt को भी लॉन्च किया है वो भी एडैप्टर के साथ. वायरलेस चार्जर यहां 15Watt की फास्ट चार्जिंग डिलीवर करता है. ये सैनडिस्क एसी एडैप्टर और यूएसबी टाइप सी केबल के साथ आता है. चार्जर में सॉफ्ट रबर रिंग भी लगा है जो फोन को चार्जिंग के दौरान स्लिप होने से बचाता है।


वेस्टर्न डिजिटल का कहना है कि सैनडिस्क Ixpand वायरलेस चार्जर सिंक फास्ट चार्जर के दौरान 10Watt की पॉवर देता है और वो भी फास्ट चार्जिंग के साथ, ये पॉवर प्लग और केबल टू इनेबल चार्जिंग के साथ आता है. कंपनी ने कहा कि, सैनडिस्क Ixpand वायरलेस चार्ज सिंक ऑटोमेटिक तरीके से फोटो और वीडियो को फुल रेजॉल्यूशन में बैकअप कर सकता है. यूजर्स को अपना फोन वायरलेस चार्जर पर रखना होता है और ये सीधे डेटा को बैकअप करना शुरू कर देता है।


बता दें कि चार्जर 256 जीबी के लोकल स्टोरेज के साथ आता है. दोनों Ixpand वायरलेस चार्ज सिंक और Ixpand वायरलेस चार्जर 15Watt दोनों आईफोन 8 और उसके ऊपर के मॉडल्स के साथ कंपैटिबल हैं. Ixpand चार्जर सिंक 9,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है. Ixpand वायरलेस 15Watt फास्ट चार्जर QC 3.0 एडैप्टर की कीमत 2999 रुपए है. जबकि Ixpand वायरलेस चार्जर 15Watt की कीमत 19999 रुपए है।


दोनों सैनडिस्क Ixpand वायरलेस चार्जर में दो साल की लिमिटेड वारंटी मिलती है. इसे आप एमेजॉन. इन, क्रोमा, पूर्विका और दूसरे स्टोर्स से खरीद सकते हैं. सैनडिस्क की यहां सबसे अच्छी बात ये लगी कि, कंपनी ने यहां हर तरह के वायरलेस चार्जर को पेश किया है जिसमें बेसिक, मिड रेंज और प्रीमियम शामिल है।


Thanks for visiting !!!

Post a Comment

0 Comments

close